मेष राशि: अप्रैल और मई के माह में शुभ फल प्राप्त होंगे|
साल 2017 की खट्ठी-मीठी बातों को पीछे छोड़ दें, तो यह वर्ष आपके लिए
अभूतपूर्व कामयाबियों वाला रहेगा, क्योंकि वर्ष के आरंभ से ही राशि स्वामी
मंगल और भाग्य भाव के स्वामी बृहस्पति कुंडली में एक साथ सप्तम भाव में
केंद्रगत हो रहे हैं। इस युति का असर आपके दांपत्य जीवन और कार्य-व्यापार
पर सकारात्मक होगा। वहीं शनिदेव का आपके भाग्य भाव में बैठकर लाभ और
पराक्रम भाव पर दृष्टि डालना भी आपके लिए शुभ रहेगा। यह योग व्यापारी वर्ग
के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, लेकिन पंचम भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण
विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने के लिए अधिक परिश्रम करना
पड़ेगा।
जहां तक बात करियर की है, तो व्यापार, पुलिस, सेना, इंजीनियरिंग, रियल
एस्टेट, ट्रेडिंग, शिक्षण एवं मेडिकल के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएं।
शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए साल 2018 शुभ है। अगर आप विवाह
योग्य हैं, तो शादी की बात चल सकती है या कहीं रिश्ता पक्का हो सकता
है। अप्रैल और मई के माह में शुभ ग्रह-गोचर का पूर्ण फल आपको मिलेगा, जिसके
परिणामस्वरूप कई अप्रत्याशित सुखद समाचार आपको मुस्कुराने पर विवश कर
देंगे। इन सब योगों के फलस्वरूप आपकी सफलता का ग्राफ 70 प्रतिशत रहेगा।
जहां तक बात करियर की है, तो व्यापार, पुलिस, सेना, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट, ट्रेडिंग, शिक्षण एवं मेडिकल के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएं। शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए साल 2018 शुभ है। अगर आप विवाह योग्य हैं, तो शादी की बात चल सकती है या कहीं रिश्ता पक्का हो सकता है। अप्रैल और मई के माह में शुभ ग्रह-गोचर का पूर्ण फल आपको मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप कई अप्रत्याशित सुखद समाचार आपको मुस्कुराने पर विवश कर देंगे। इन सब योगों के फलस्वरूप आपकी सफलता का ग्राफ 70 प्रतिशत रहेगा।
वृष राशि: साल के शुरुआती महीनों में शनि का अशुभ प्रभाव रहेगा|
यह साल आपको अधिक सतर्क और सजग रहने की सलाह दे रहा है। आने वाली चुनौतियों
का सामना अगर आप सही तरीके से कर पाएं, तो कोई शक नहीं कि समय आपका साथ न
दे। दरअसल, वर्ष के आरंभ से ही आपकी राशि पर शनिदेव की ढैय्या का अशुभ
प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही शनि के साथ शुक्र और सूर्य का अष्टम भाव में
युति है, जो आपको किसी षड्यंत्र का शिकार बनाएगा तथा स्वास्थ्य पर विपरीत
प्रभाव डालेगा। इसलिए आपको इस वर्ष अर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल,
न्यूरोलाॅजिकल और गुप्त रोगों से बचने की विशेष सलाह है। जीवनशैली को सही
करें और सेहत पर ध्यान दें। ग्रह-गोचर की स्थिति को देखते हुए, आपको साल के
आरंभिक दिनों में बहुत सावधानीपूर्वक निर्णय लेने और संयम रखने की जरूरत
है।
वैसे बृहस्पति और मंगल का शत्रु भाव में बैठकर शुभ भावों पर दृष्टि डालने
से मानसिक अशांति कम रहेगी। इस वर्ष ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहने की
जरूरत है। जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें वर्ष के आरंभ में कठिन
चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, किंतु कुछ दिनों बाद होने वाले ग्रह
परिवर्तन से परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। अक्तूबर से बृहस्पति का राशि
परिवर्तन कार्य-व्यापार में उन्नति दिलाएगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। कुल
मिलाकर साल 2018 में आपके लिए कामयाबी का औसत 60 प्रतिशत रहेगा।
मिथुन राशि: यह साल पद और गरिमा में बढ़ोत्तरी होगी|
सिंह राशि: इस साल आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे।
सितारों की चाल कहती है कि सिंह राशि के जातक इस साल सकारात्मक ऊर्जा से
भरे रहेंगे। वजह भी है, क्योंकि वर्ष के आरंभ से ही ग्रह-गोचर आपकी सफलता
और धनागमन के नए-नए स्रोत पैदा करेगा। आपको अपनी जिंदगी को नए मुकाम पर ले
जाने के लिए कई अच्छे मौके मिलेंगे। राशि स्वामी सूर्यदेव त्रिकोण में
बैठकर त्रिग्रही योग बनाए हुए हैं, जिसके फलस्वरूप शिक्षा-प्रतियोगिता में
कामयाबी और संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं। यही योग
आपके लिए पद एवं गरिमा की वृद्धि भी कराएगा।
आर्थिक मामले में भी मजबूती आएगी। इस साल आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे। साथ
ही आपको बिजनेस में कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिलेंंगे। व्यापारिक वर्ग के
लिए वर्षपर्यंत असीमित सफलताओं के योग हैं, इसलिए अपने स्थिर विवेक, कुशल
रणनीति और ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें। विदेश यात्रा का भी योग बन रहा
है। पढ़ने वालों छात्रों के लिए साल बेहतरीन रहेगा, किंतु उन्हें पढ़ाई
अथवा प्रतियोगिता की पूर्ण तैयारी करनी पड़ेगी, तभी आशा अनुरूप कामयाबी मिल
सकती है। करियर की दृष्टि से इस वर्ष तकनीकी कार्यों, वैज्ञानिक, प्रशासनिक
कार्यों, शोधपरक एवं आविष्कारक कार्यों के क्षेत्र बेहतर रहेेंगे। इस तरह
साल 2018 में आपकी कामयाबी का ग्राफ 80 प्रतिशत रहेगा।
कन्या राशि: व्यापारी वर्ग के लिए साल बेहतरीन रहने वाला है|
भले ही वर्षपर्यंत शनि की ढैय्या और साल के आरंभ में शुक्र व सूर्य के साथ
शनि की युति आपको पारिवारिक कलह तथा मानसिक पीड़ा दे, मगर साथ ही इस साल आप
कई सारे सकारात्मक बदलावों को महसूस भी करेंगे। आर्थिक या पारिवारिक स्तर
पर उतार-चढ़ाव तो आएंगे, परंतु गुरु और शुक्र के राशि परिवर्तन के फलस्वरूप
आप अपनी कार्यक्षमता एवं बौद्धिक कुशलता से उन प्रकट विषम परिस्थितियों पर
भी नियंत्रण पा लेंगे। लोग आपकी वाणी कुशलता और लिए गए निर्णयों की सराहना
करेंगे। हालांकि परिवार में बड़ों से वैचारिक मत भिन्नता हो सकती है। इसके
बावजूद परिवार से सहयोग मिलता रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए साल बेहतरीन रहने वाला है, क्योंकि अन्य ग्रहों का
शुभ योग आपके लिए अनेक प्रकार के लाभ और रुके हुए धन का माध्यम बनेगा। इस
दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए रिश्ते भी बनेंगे। ये रिश्ते भविष्य
में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। नए व्यापार और काम के सिलसिले में
की गई यात्रा से लाभ मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टि से यह
साल आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। वैसे यह साल विद्यार्थी वर्ग को कठिन
चुनौतियों का सामना करवाएगा। विशेष सलाह यह है कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान
केंद्रित करें। पढ़ाई में मेहनत करें। सितंबर से ग्रह-गोचर में आने वाला
बड़ा परिवर्तन हर प्रकार से आपकी कामयाबियों में वृद्धि करेगा। इस अवधि के
मध्य कठिन परिश्रम करें, तो किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में
आशानुरूप परिणाम मिल सकता है।
Comments
Post a Comment