राशिफल 2018: जानिए कैसा रहेगा सभी राशि वालों के लिए नया साल, पढ़ें वार्षिक राशिफल

 

मेष राश‌ि: अप्रैल और मई के माह में शुभ फल प्राप्त होंगे|

 
साल 2017 की खट्ठी-मीठी बातों को पीछे छोड़ दें, तो यह वर्ष आपके लिए अभूतपूर्व कामयाबियों वाला रहेगा, क्योंकि वर्ष के आरंभ से ही राशि स्वामी मंगल और भाग्य भाव के स्वामी बृहस्पति कुंडली में एक साथ सप्तम भाव  में केंद्रगत हो रहे हैं। इस युति का असर आपके दांपत्य जीवन और कार्य-व्यापार पर सकारात्मक  होगा। वहीं शनिदेव का आपके भाग्य भाव में बैठकर लाभ और पराक्रम भाव पर दृष्टि डालना भी आपके लिए शुभ रहेगा। यह योग व्यापारी वर्ग के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, लेकिन पंचम भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा।
जहां तक बात करियर की है, तो व्यापार, पुलिस, सेना, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट, ट्रेडिंग, शिक्षण एवं मेडिकल के क्षेत्र में अपनी किस्‍मत आजमाएं। शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए साल 2018 शुभ है। अगर आप विवाह योग्य हैं, तो शादी की बात चल सकती है या कहीं रिश्ता पक्का हो सकता है। अप्रैल और मई के माह में शुभ ग्रह-गोचर का पूर्ण फल आपको मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप कई अप्रत्याशित सुखद समाचार आपको मुस्कुराने पर विवश कर देंगे। इन सब योगों के फलस्वरूप आपकी सफलता का ग्राफ 70 प्रतिशत रहेगा। 


वृष राश‌ि: साल के शुरुआती महीनों में शनि का अशुभ प्रभाव रहेगा|

यह साल आपको अधिक सतर्क और सजग रहने की सलाह दे रहा है। आने वाली चुनौतियों का सामना अगर आप सही तरीके से कर पाएं, तो कोई शक नहीं कि समय आपका साथ न दे। दरअसल, वर्ष के आरंभ से ही आपकी राशि पर शनिदेव की ढैय्या का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही शनि के साथ शुक्र और सूर्य का अष्टम भाव में युति है, जो आपको किसी षड्यंत्र का शिकार बनाएगा तथा स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। इसलिए आपको इस वर्ष अर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, न्यूरोलाॅजिकल और गुप्त रोगों से बचने की विशेष सलाह है। जीवनशैली को सही करें और सेहत पर ध्यान दें। ग्रह-गोचर की स्थिति को देखते हुए, आपको साल के आरंभिक दिनों में बहुत सावधानीपूर्वक निर्णय लेने और संयम रखने की जरूरत है।

वैसे बृहस्पति और मंगल का शत्रु भाव में बैठकर शुभ भावों पर दृष्टि डालने से मानसिक अशांति कम रहेगी। इस वर्ष ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें वर्ष के आरंभ में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, किंतु कुछ दिनों बाद होने वाले ग्रह परिवर्तन से परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। अक्तूबर से बृहस्पति का राशि परिवर्तन कार्य-व्यापार में उन्नति दिलाएगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर साल 2018 में आपके लिए कामयाबी का औसत 60 प्रतिशत रहेगा। 

 

म‌िथुन राश‌ि: यह साल पद और गरिमा में बढ़ोत्तरी होगी|

 

यह साल इस राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। वर्ष आरंभ का ग्रह-गोचर कई सुखद उपलब्धियां दिलाते हुए कार्यक्षमता, पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना होगी। प्रेम-संबंधों के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे, अपितु प्रेम विवाह भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर पारिवारिक स्तर पर यह साल शुभ रहने वाला है।  व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष बेहतरीन कामयाबियों वाला रहेगा। बिजनेस में सफलता मिल सकती है।  इस साल आपकी राशि पर शनिदेव की सप्तम पूर्ण दृष्टि पड़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप आपको किसी भी कार्य अथवा लेन-देन में ईमानदारी और पारदर्शिता बरतनी होगी, अन्यथा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 
अक्तूबर माह से बृहस्पति का अशुभ गोचर गुप्त शत्रुओं की वृद्धि कराएगा। इस अवधि के मध्य कर्ज के लेन-देन से बचें। सेहत में मामले में लापरवाही न बरतें। स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको कंधा, हृदय, चर्मरोग और लीवर से संबंधित रोगों से सावधान रहना पड़ेगा। पूरे साल का लेखा-जोखा करें, तो उतार-चढ़ाव के बीच आपकी सफलता का ग्राफ इस साल 75 प्रतिशत रहने वाला है। यानी कर्म करते रहें, भाग्य का साथ मिलता रहेगा।
 
 

कर्क राशि: नौकरी में इस साल पदोन्नति का योग है

 
यह साल आपको पारिवारिक आैर आर्थिक स्तर पर अधिक सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। दरअसल, वर्ष के आरंभ के कुछ घंटे बाद से ही ‘अनंत’ नामक कालसर्प योग का प्रभाव शुरू हो जाएगा, जिसके फलस्वरूप आकस्मिकता की वृद्धि होगी। यह योग जीवन में उतार-चढ़ाव लाता है। मगर चिंता न करें, यह योग इसी मासांत तक समाप्त भी हो जाएगा। वहीं कुंडली में गुरु व मंगल का चतुर्थ भाव में युति मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा। आपकी संपूर्ण भौतिक आवश्यकताएं पूर्ण होंगी, किंतु पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण आपके लिए उसका सुखोपभोग कर पाना मुश्किल रहेगा। पार्टनर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें, अन्यथ्‍ाा वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। नौसेना, शिपिंग विभाग, शिक्षण, शुगर मिल्स, एस्ट्रोनॉमी, एविएशन, होटल्स से संबंधित क्षेत्रों की तैयारी कर रहे हैं, तो इन क्षेत्रों में आपको कामयाबी मिल सकती है। नौकरी में इस साल पदोन्नति का योग है। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह साल बड़ी सफलताएं लेकर आ रहा है। किसी भी बड़े कार्य-व्यापार का आरंभ कर उसे पूर्ण सफल बना सकते हैं। जमीन खरीदने आैर पैतृक संपत्ति मिलने का योग है। अगर आप कहीं निवेश्‍ा करने की सोच रहे हैं, तो पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें। इस तरह वर्षपर्यंत आपकी कामयाबी का औसत 75 प्रतिशत रहेगा।

 

 

स‌िंह राश‌ि: इस साल आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे।

सितारों की चाल कहती है कि सिंह राशि के जातक इस साल सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे। वजह भी है, क्‍योंकि वर्ष के आरंभ से ही ग्रह-गोचर आपकी सफलता और धनागमन के नए-नए स्रोत पैदा करेगा। आपको अपनी जिंदगी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए कई अच्छे मौके मिलेंगे।  राशि स्वामी सूर्यदेव त्रिकोण में बैठकर त्रिग्रही योग बनाए हुए हैं, जिसके फलस्वरूप शिक्षा-प्रतियोगिता में कामयाबी और संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं। यही योग आपके लिए पद एवं गरिमा की वृद्धि भी कराएगा।

आर्थिक मामले में भी मजबूती आएगी। इस साल आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे। साथ ही आपको बिजनेस में कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिलेंंगे। व्यापारिक वर्ग के लिए वर्षपर्यंत असीमित सफलताओं के योग हैं, इसलिए अपने स्थिर विवेक, कुशल रणनीति और ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें। विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है। पढ़ने वालों छात्रों के लिए साल बेहतरीन रहेगा, किंतु उन्हें पढ़ाई अथवा प्रतियोगिता की पूर्ण तैयारी करनी पड़ेगी, तभी आशा अनुरूप कामयाबी मिल सकती है। करियर की दृष्टि से इस वर्ष तकनीकी कार्यों, वैज्ञानिक, प्रशासनिक कार्यों, शोधपरक एवं आविष्कारक कार्यों के क्षेत्र बेहतर रहेेंगे। इस तरह साल 2018 में आपकी कामयाबी का ग्राफ 80 प्रतिशत रहेगा।
 

 

कन्‍या राश‌ि: व्यापारी वर्ग के लिए साल बेहतरीन रहने वाला है| 

 
 भले ही वर्षपर्यंत शनि की ढैय्या और साल के आरंभ में शुक्र व सूर्य के साथ शनि की युति आपको पारिवारिक कलह तथा मानसिक पीड़ा दे, मगर साथ ही इस साल आप कई सारे सकारात्मक बदलावों को महसूस भी करेंगे। आर्थिक या पारिवारिक स्तर पर उतार-चढ़ाव तो आएंगे, परंतु गुरु और शुक्र के राशि परिवर्तन के फलस्वरूप आप अपनी कार्यक्षमता एवं बौद्धिक कुशलता से उन प्रकट विषम परिस्थितियों पर भी नियंत्रण पा लेंगे। लोग आपकी वाणी कुशलता और लिए गए निर्णयों की सराहना करेंगे। हालांकि परिवार में बड़ों से वैचारिक मत भिन्नता हो सकती है। इसके बावजूद परिवार से सहयोग मिलता रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए साल बेहतरीन रहने वाला है, क्योंकि अन्य ग्रहों का शुभ योग आपके लिए अनेक प्रकार के लाभ और रुके हुए धन का माध्यम बनेगा। इस दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए रिश्ते भी बनेंगे। ये रिश्ते भविष्य में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। नए व्यापार और काम के सिलसिले में की गई यात्रा से लाभ मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टि से यह साल आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। वैसे यह साल विद्यार्थी वर्ग को कठिन चुनौतियों का सामना करवाएगा। विशेष सलाह यह है कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। पढ़ाई में मेहनत करें। सितंबर से ग्रह-गोचर में आने वाला बड़ा परिवर्तन हर प्रकार से आपकी कामयाबियों में वृद्धि करेगा। इस अवधि के मध्य कठिन परिश्रम करें, तो किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में आशानुरूप परिणाम मिल सकता है। 

 

तुला राश‌ि: साल का ज्यादातर समय पारिवारिक तनाव से गुजरेगा|

 आपके लिए साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। राजनीतिज्ञ अथवा राजनेताओं से गहरे संबंध बनेंगे, जिसका परिणाम दूरगामी किंतु सुखद रहेगा। बृहस्पति का तुला राशि में होना अति आत्म-विश्वास पैदा करेगा। अति आत्म-विश्वास में आकर कई बार कुछ गलत निर्णय भी ले लेते हैं, इसलिए इस साल आपको हर मामले में संयम के साथ काम लेना होगा। वर्ष का ग्रह-गोचर पूरे साल कई खट्टे-मीठे अनुभवों का सामना कराएगा। पारिवारिक तनाव और बढ़ी जिम्मेदारियां मानसिक कष्ट पहुंचा सकती है, तो वहीं दूसरी ओर भावनाओं में बहकर कोई भी गलत निर्णय कार्य-व्यापार में हानि भी दे सकता है, इसलिए हर काम में सावधानी बरतना जरूरी है। साथ ही वाणी पर नियंत्रण रखें।
पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहने वाला है। भाइयों से मतभेद वर्षांत अक्तूबर तक चलेगा, किंतु इसी योग से आपके साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी और ऊर्जा शक्ति भी निरंतर बढ़ती रहेगी। पति/पत्नी भाव पर गुरु की दृष्टि विवाह में आ रही अड़चन तो दूर करेगी ही, साथ ही व्यापार के क्षेत्र में लाभ के अनेक स्रोत भी बनाएगी। प्रेम-प्रसंग तथा संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले नव-दंपतियों के लिए यह साल अच्छा है।
शिक्षा की बात करें, तो यह साल आपके लिए चुनौतियों से भरा है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।  यदि आप थोड़ा भी कठिन परिश्रम कर लें, तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पाएगा। सकारात्मक सोच और कुशल कार्यक्षमता से इस वर्ष आपकी सफलता का ग्राफ 80 प्रतिशत तक रहेगा।

 

वृश्‍च‌िक राश‌ि: शनि की उतरती साढ़ेसाती सकारात्मक प्रभाव वाला रहेगा|

  शनि की उतरती साढ़ेसाती आपके लिए सकारात्मक प्रभाव वाला रहेगा। करियर और बिजनेस आदि में आगे बढ़ने के लिए आपको कई सारे सुनहरे मौकेे मिलेंगे। हालांकि निवेश संबंधी मामलों में सतर्क रहने की भी सलाह है। अपनी वाणी का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें, क्योंकि यही योग आपके लिए आकस्मिक धन प्राप्ति का योग भी बनाएगा। गुरु का व्यय भाव में बैठना तीर्थ यात्राएं और सामाजिक कार्यों में अधिक खर्च कराएगा। व्यापारिक वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहने वाला है, किंतु आपके व्यापार में ईमानदारी और पारदर्शिता अधिक रहनी चाहिए। यदि कोई नया कार्य-व्यापार आरंभ करना चाहें या नया अनुबंध करना चाहें, तो वर्ष अच्छा परिणाम देगा। राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक वर्ग अपनी कुशल रणनीति तथा वाक्चातुर्यता के बल पर विषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगे। गोचर की तुलना में वर्ष के आरंभ से शनि, सूर्य और शुक्र राशि से द्वितीय धन भाव में बैठे हैं, जिनके फलस्वरूप आपको स्वास्थ्‍य संबंधी परेशानी और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ेगा।

 

 

धनु राशि: संतान, शिक्षा और दांपत्य जीवन बहुत शुभ रहने वाला है|

 

 यह वर्ष आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है। हां, कुछ बाधाएं आएंगी, मगर इसे भी आप संभाल लेंगे। आपके लिए सुखद समाचार यह है कि राशि स्वामी बृहस्पति लाभ भाव में हैं। इस भाव में बृहस्पति का गोचर करना आपको आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा। इनकी शुभ दृष्टि से संतान, शिक्षा और दांपत्य जीवन बहुत शुभ रहने वाली है। हालांकि वर्ष आरंभ से ही आपकी राशि पर शनि, सूर्य एवं शुक्र की युति है, जो स्वास्थ्य संबंधी चिंता, कार्यबाधा, पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा पहुंचाएगी।
इस दौरान आपके द्वारा लिए गए कई निर्णय विषम परिस्थितियां पैदा कर सकते हैं, जिनका परिणाम आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। अतः कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें, जल्दबाजी न करें। व्यापारी वर्ग विशेष करके आयात-निर्यात करने वाले लोगों को कठिन चुनौतियां मिलने वाली हैं। उन्हें आय में भी कमी का सामना करना पड़ेगा। यानी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको इस साल खास मेहनत करनी होगी। अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाना जरूरी है अन्यथा आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा।

 

मकर राश‌ि: शुभ ग्रह गोचर के कारण आय के साधन बढ़ेंगे|

 

इस साल के पिटारे में आपके लिए बहुत कुछ ऐसा है, जो आपकी खुशियों को बढ़ा देगी। एक तरफ ग्रह-गोचर आपको आय के अनेक साधन उपलब्ध कराएंगे, वहीं राशि स्वामी शनिदेव का स्वयं की राशि पर साढ़ेसाती में चलना आपको सकारात्मक परिणाम दिलाएगा। यह योग वर्ष के आरंभ से ही बन रहा है। यदि आप अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर हैं और मेहनत कर रहे हैं, तो भाग्य आपके साथ है। चूंकि इस साल गुरु और मंगल की युति कुंडली के दशम कर्मभाव  में है और यह युति आपके मान-सम्मान, पद एवं गरिमा की वृद्धि कराएगी।
अपने ज्ञान और ऊर्जा-शक्ति का भरपूर उपयोग करेंगे, तो वर्षांत तक आपकी सफलता का ग्राफ 80 प्रतिशत रहेगा। सेहत के मामले में यह साल आपके लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है। 12वें भाव में सूर्य, शुक्र और शनि की युति विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर खर्च तो कराएगी, साथ ही आंख से संबंधित बीमारी भी दे सकती है, इसलिए सेहत के प्रति भी सजग रहें। साइटिका, जोड़ों या घुटनों में दर्द, नेत्र-विकार, मधुमेह व स्नायु विकार बीमारियों से बचाव जरूरी है।
 

 

कुंभ राशि: बृहस्पति का मंगल के साथ गोचर करना शुभ रहेगा|

 

 साल का फलादेश कहता है कि 2018 में आपकी हर सोची-समझी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी, क्योंकि वर्ष के आरंभ से ही सात ग्रह आपके पक्ष में गोचर कर रहे हैं। शत्रुओं पर विजय तथा कोर्ट-कचहरी में निर्णय आपके पक्ष में जाने के योग बन रहे हैं। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि और मांगलिक कार्यों के सुअवसर आएंगे। जहां एक ओर शुक्र, शनि एवं सूर्य का एक साथ आय भाव में गोचर करना धनवृद्धि एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कराएगा, वहीं व्यापारी वर्ग के लिए कार्य-व्यापार में मजबूती प्रदान करेगा। हालांकि, यह साल आपको आर्थिक स्तर पर ज्यादा सतर्क रहने की भी सलाह दे रहा है। आयात-निर्यात का व्यापार करने वालों के लिए वर्ष बेहतरीन सफलता देगा, मगर यहां भी आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत होगी।
साल 2018 में बृहस्पति का मंगल के साथ भाग्य भाव में गोचर करना भी कुंभ राशि वालों के लिए वरदान की तरह है, विशेषकर विद्यार्थी वर्ग या प्रतियोगिता में बैठने वालों की सफलता की संभावना अधिक रहेगी।  उच्च शिक्षा के लिए समय अनुकूल है। प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मेहनत रंग लाएगी। अक्तूबर से गुरु का कर्मभाव में जाना नौकरी में पदोन्नति के साथ-साथ स्थान परिवर्तन के योग भी बनाएगा। करियर के लिहाज से आपके लिए शिक्षण कार्य, पेट्रोल, गैस, होटल्‍स, कोयला, केमिकल्स, ट्रांसपोर्ट, रियल एस्टेट, सीमेंट जैसे क्षेत्र बेहतर साबित हो सकते हैं।


मीन राश‌ि: साल 2018 आपके लिए औसत ही रहने वाला है|

 

साल 2018 आपके लिए औसत ही रहने वाला है, इसलिए इस वर्ष प्रत्येक काम के लिए आपको एक अच्छी आैर ठोस प्लानिंग करने की जरूरत होगी, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। दरअसल, वर्षांत अक्तूबर तक राशि स्वामी बृहस्पति मंगल के साथ अष्टम मृत्यु भाव में रहेंगे, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष कई कड़वे अनुभव कराएगा। यह योग स्वास्थ्य संबंधी चिंता, आर्थिक तंगी, व्यर्थ-भागदौड़, दांपत्य जीवन में कटुता तथा प्रेम-संबंधों में वियोग का सामना करने जैसे हालात उत्पन्न करेगा। ऐसे में आपको अधिक धैर्य की आवश्यकता है।
आर्थिक स्थिति की बात करें, तो सूर्य, शनि एवं शुक्र की दशम भाव में युति कार्य-व्यापार के लिए नई चुनौतियां पेश करेंगी। मंदी और कर्ज तनाव दे सकते हैं, इसलिए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें। साथ्‍ा ही अपने खर्चों पर ध्यान दें। हालांकि अक्तूबर से गुरु के भाग्य भाव में जाने से सभी बिगड़े कार्य बनने लगेंगे। व्यापारी वर्ग नए कार्य-व्यापार का आरंभ कर सकते हैं। आय के नए स्रोत सामने आएंगे। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो मार्च के बाद का समय आपके लिए शुभ है। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए यह वर्ष कई अप्रत्याशित परिणाम देगा, लेकिन पढ़ाई में समय भी देना होगा, तभी परिणाम आपके पक्ष में आएगा। इस साल आपके रुके कार्य भी बनेंगे। 

 

 

 

 

 

 

Comments