U-19 WC: भारत चौथी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, मनजोत मैन ऑफ द मैच और शुभमन बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन एक बार फिर भारत बन गया है। भारत ने चौथी बार ये खिताब जीता, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के 217 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 38.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर 220 रन बना डाले। मनजोत कालरा 101 और हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने शानदार सेंचुरी जड़ी और फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के विकेट गिरने के बाद मनजोत ने हार्विक देसाई के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। हार्विक ने भी शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने 131 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया था। शुभमन गिल 30 गेंद पर 31 रन बनाकर परम उपल की गेंद पर स्टंपिंग आउट हुए। गिल ने मनजोत कालरा के साथ मिलकर 60 रनों की तेज साझेदारी निभाई। इससे पहले पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद मनजोत कालरा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। मनजोत ने 47 गेंद पर 50 रन पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले।
इससे पहले भारत ने 71 रनों पर पहला विकेट गंवाया था। कप्तान पृथ्वी शॉ 29 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 11 ओवर तक भारत का स्कोर 70/0 था। 12वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। मनजोत कालरा का साथ देने शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं। चार ओवर के बाद बारिश शुरू हुई थी, जिसके चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। तब भारत का स्कोर चार ओवर में 23/0 था।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य रखा था। जोनाथन मेरलो ने 76 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। भारत की ओर से कमलेश नागरकोटी, शिवा सिंह, इशान पोरेल और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शिवम मावी के खाते में एक विकेट आया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 216 रनों पर ही नौवां और आखिरी विकेट गंवाया। रियान हेडली शिवम मावी की गेंद पर विकेटकीपर हार्विक देसाई को कैच थमाया। जबकि एक ओवर पहले ही बैक्सटर होल्ट ने डीप मिडविकेट में हवा में शॉट खेला, शिवा सिंह से कैच ड्रॉप हुआ, लेकिन दो रन लेने के चक्कर में होल्ट रनआउट हो गए। होल्ट 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर कमलेश नागरकोटी ने जाक इवांस को क्लीन बोल्ड कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर सातवां झटका
लगा। अनुकूल रॉय ने जोनाथन मेरलो को आउट कर भारत को मैच का सबसे बड़ा विकेट
दिलाया। मेरलो 102 गेंद पर 76 रन बनाकर शिवा सिंह को कैच थमा बैठे। इससे
पहले शिवा सिंह ने विल सदरलैंड को पवेलियन का रास्ता दिखाया, इससे कुछ पहले
ही शिवा ने अपनी ही गेंद पर नाथन मैक्सवीनी को आउट कर भारत को पांचवीं
सफलता दिलाई थी। मैक्सवीनी 23 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोनाथन
मेरलो ने 60 गेंदों पर पचासा जड़ डाला था। उन्होंने 60 गेंदों पर फिफ्टी
जड़ी थी और अभी भी विकेट पर टिके हुए हैं। उनका साथ देने क्रीज पर विल
सदरलैंड आए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। अनुकूल रॉय ने 75
रनों की जोनाथन मेरलो और परम उपल की साझेदारी को तोड़ा। उपल 34 रन बनाकर
आउट हुए। फिलहाल जोनाथन मेरलो और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर मौजूद हैं। आपको
बता दें कि लीग राउंड में भारत ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में एक बार
हरा चुका है।
कप्तान जासन संघा 13 रन बनाकर कमलेश
नागरकोटी के पहले ही ओवर में विकेटकीपर हार्विक देसाई को कैच थमाकर पवेलियन
लौटे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 52 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया था। जैक
एडवर्ड्स 28 रन बनाकर इशान पोरेल का दूसरा शिकार बने थे। इशान ने मैक्स
ब्रायंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों पर पहला झटका दिया था।
1-कोच द्रविड़ को है अपने लड़कों पर गर्व
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। भारत ने एकतरफा से रहे मुकाबले में 217 रनों के लक्ष्य को 38.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आए। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, 'मुझे सच में इन लड़कों पर बहुत गर्व है। जिस तरह से इन लोगों ने टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया वो शानदार है। उनके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं मैं। मुझे उम्मीद है कि वो इस पल को लंबे समय तक याद रखेंगे। उम्मीद है कि इस तरह के कई पल उनकी जिंदगी में आएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, सपोर्ट स्टाफ ने भी बहुत अच्छा काम किया। हमने अपने लड़कों के लिए जो बेस्ट था वो किया।'
मनजोत कालरा को नॉटआउट 101 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच जबकि शुभमन गिल को पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। शुभमन ने प्राइज मिलने के बाद कहा, 'मुझे पूरी टीम पर बहुत गर्व है। हम भाग्यशाली रहे कि राहुल द्रविड़ सर हमारे कोच हैं। वो हमेशा मुझसे कहते रहे कि मैं मैदान पर जितना हो सके खुद को एक्सप्रेस करूं। ये हमारे लिए शानदार अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि मैं आईपीएल में भी अच्छा करूंगा।'
3-'शब्दों में नहीं बयान कर सकता मैं'
मनजोत ने मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, 'मैंने इसका बहुत आनंद उठाया। कंडीशन बहुत अच्छी थी। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं था। ये फ्लैट विकेट था और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी।' वहीं कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मैं इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मुझे पूरी टीम पर गर्व है। हमारे सपोर्ट स्टाफ को इसका पूरा श्रेय जाता है। राहुल सर खुद एक लीजेंड हैं, हम उन्हें द वॉल कहते हैं।'
U19WC: वर्ल्ड कप जीत के साथ ही मालामाल हुए खिलाड़ी, जमकर बरसा धन
बीसीसीआई ने अंडर 19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये और प्रत्येक खिलाड़ी को 30 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया। सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 20-20 लाख रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया गया।
पहली बार सीओए के मार्गदर्शन में बीसीसीआई ने मुख्य कोच को सबसे ज्यादा ईनाम देने का फैसला किया। इस बारे में एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ''भारत गुरू शिष्य परंपरा के लिए मशहूर है और गुरू को हमेशा ज्यादा मिलता है। कोच का कद बहुत मायने रखता है। टीम को बधाई देते हुए प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा, ''मैं अंडर 19 टीम को बधाई देता हूं, जिसने देश को गौरवान्वित किया है। राहुल ने अपना क्रिकेट ईमानदारी से खेला और अपने शिष्यों में भी वही गुण भरे हैं|
पहली बार सीओए के मार्गदर्शन में बीसीसीआई ने मुख्य कोच को सबसे ज्यादा ईनाम देने का फैसला किया। इस बारे में एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ''भारत गुरू शिष्य परंपरा के लिए मशहूर है और गुरू को हमेशा ज्यादा मिलता है। कोच का कद बहुत मायने रखता है। टीम को बधाई देते हुए प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा, ''मैं अंडर 19 टीम को बधाई देता हूं, जिसने देश को गौरवान्वित किया है। राहुल ने अपना क्रिकेट ईमानदारी से खेला और अपने शिष्यों में भी वही गुण भरे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की PCB से मांग:देश के युवा क्रिकेटर्स को चाहिए राहुल द्रविड़ जैसा कोच
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नक्शेकदम पर चलते हुए अंडर 19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करें। पाकिस्तान इस महीने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की तैयारी कर रहा है और ऐसे में राजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि पीसीबी को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए जो प्रतिष्ठित और सम्मानित हो जैसा राहुल द्रविड़ (भारत के अंडर 19 और ए कोच) के रूप में भारत ने किया है।'
राजा ने कहा कि युवा स्तर पर प्रतिभा की पहचान और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना टीम की उपलब्धियों से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जीतना प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना और फिर उन्हें निखारने जितना महत्वपूर्ण है। भारत को राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी का फायदा मिले जो युवाओं के आदर्श हैं।' राजा ने कहा कि जब युवाओं के पास द्रविड़ जैसा अध्यापक और मेंटर होता है तो वह काफी कुछ सीखता है और बेहतर व्यक्ति और खिलाड़ी बनता है।
Comments
Post a Comment